दुर्ग के चर्चित ट्रेन हाईजैक मामले में उपेंद्र सिंह कबरा सहित 8 को आजीवन कारावास
दुर्ग के चर्चित ट्रेन हाईजैक मामले में उपेंद्र सिंह कबरा सहित 8 को आजीवन कारावास
दुर्ग का चर्चित ट्रेन हाईजैक मामले में गैंगस्टर उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा सहित 11 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इस मामले में आज कोर्ट का फैसला भी आ गया है। मामले में गैंगस्टर उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा समेत 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वहीं 1 नाबालिग आरोपी पर बाल न्यायालय में ट्रायल जारी है। मामले में उपेंद्र सिंह को आजीवन कारावास के साथ 7 साल की अतिरिक्त सजा भी कोर्ट ने सुनाई।
ये भी पढ़ें- भूपेश ने रमन से पूछा- क्या अब नीति आयोग के सीईओ के चश्मे का नंबर पूछेंगे

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में जश्न की गोली दुल्हन को लगी, अस्पताल में दाखिल
ऐसे रची गई थी ट्रेन हाइजेक करने की साजिश –
गैंगस्टर उपेंद्र सिंह मामला 6 फरवरी 2013 का है, जब उपेंद्र सिंह ने जनशताब्दि एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। दुर्ग पेशी के लिए लेकर गई पुलिस बिलासपुर लौट रही थी। उपेंद्र के साथियों ने ट्रेन हाईजैक का प्लान पहले ही बना लिया था। उपेंद्र का बेटा इस मामले का मास्टर माइंड था। जिसने ट्रेन हाईजैक की पूरी तैयारी कर रखी थी।

ये भी पढ़ें- मोदीमय हुआ मंडला, मोदी के कार्यक्रम का ढाई लाख पंचायतों में सीधा प्रसारण
पुलिस उपेंद्र को लेकर दुर्ग स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई। आरोपी ट्रेन में पहले ही मौजूद थे। उपेंद्र के साथी ट्रेन हाईजैक कर कुम्हारी के पास उपेंद्र को पुलिस की हिरासत से छुड़ा ले गए। आरोपियों ने सड़क पर एक कार को भी लूट लिया और कार में सवार होकर दुर्ग जिले की ओर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- सीजीएमएससी के एमडी को नोटिस, भ्रष्टाचार उजागर करने वाले कारोबारी को काम से बेदखल करने की थी सिफारिश
24-A
पुलिस फोर्स भी आरोपियों का पीछा करते हुए आगे निकल पड़ी। पाटन के इलाके में आरोपी छुपे हुए। पुलिस फोर्स ने इलाके में मोर्चाबंदी कर दी थी। आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई। लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा था। बाद में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



