रायपुर: परिवहन विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में दी दबिश, 17 गाड़ियां ज़ब्त

रायपुर: परिवहन विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में दी दबिश, 17 गाड़ियां ज़ब्त

रायपुर: परिवहन विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में दी दबिश, 17 गाड़ियां ज़ब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: June 22, 2017 8:05 am IST

रायपुर परिवहन विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में दबिश दी और फैक्ट्रियों के अंदर चल रही गाडियों की जांच की. इस दौरान कई ऐसे वाहन मिले जो सालों से बिना टैक्स पटाए चल रहे थे. परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया. रायपुर आरटीओ बुधवार को आक्रमक मुड में दिखा और इंडस्ट्रियल एरिया उरला और सिलतरा इलाके में संचालित कई कंपनियों में दबिश दी.

शारदा एनर्जी और गोदावरी इस्पात में 17 गाडियां जब्त की गईं. जो सालो से बिना टैक्स पटाए चल रही थी. वहीं कई हाइड्रा डोजर भी बिना रजिस्ट्रेशन के मिले. आरटीओ रायपुर ने शारदा एनर्जी से चाइना से मंगाई गई विशेष क्रेन भी जब्त की है जिसका देश में लाने का कोई दस्तावेज नहीं मिला.परिवहन विभाग ने उद्योगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है.

 ⁠

लेखक के बारे में