मां-बाप और गर्लफ्रेंड को मारने वाले उदयन को पहचाने से गवाह का इनकार

मां-बाप और गर्लफ्रेंड को मारने वाले उदयन को पहचाने से गवाह का इनकार

मां-बाप और गर्लफ्रेंड को मारने वाले उदयन को पहचाने से गवाह का इनकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 13, 2018 1:22 pm IST

रायपुर। सुंदर नगर के बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी उदयन दास के मामले में गवाही शुरु हो गई है। मामले के दो गवाह शशांक शुक्ला और नेमीचंद ने अतिरिक्त न्यायाधीश सप्तम व्यवहार राजीव कुमार के कोर्ट में मामले में बयान दिया। गवाह शशांक शुक्ला जहां आरोपी द्वारा माता.पिता की हत्या कर दफ्नाने और हड्डियां मिलने तक पुष्टि की है तो वहीं गवाह नेमीचंद ने उदयन दास को पहचानने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें – देखिए-जांगला का एक्सक्लूसिव वीडियो, मोदी के लिए सड़क के दोनों ओर 3 किमी तक 4-4 फीट के बैरक

इस कोर्ट में अभी 62 लोगों की गवाहियां बची हैं। इधर उदयन के खिलाफ रायपुर के जेएमएफसी कोर्ट में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का भी मामला चल रहा है। जहां जज विनय प्रधान ने आरोपी उदयन को दो सरकारी वकील मुहैया करवाए हैं। दोनों वकील आगामी पेशियों में 25 गवाहों के कथन लेंगे। पेशी के बाद पुलिस उदयन को पं.बंगाल के बांकुरा जेल लेकर चली गई। गिरफ्तारी के बाद से उदयन वहीं जेल में बंद है।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में