लखनऊ, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कारोबारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ पुलिस ने बुधवार को एक बयान में बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात कारोबारी सुजीत पांडे की हत्या के मामले में आरोपी मुलायम यादव और अरुण कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध रूप से निर्मित दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
बयान के मुताबिक पुलिस ने जब आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बयान के अनुसार पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कारोबारी सुजीत पांडे की सुपारी लेकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि गत 20 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में कारोबारी सुजीत कुमार पांडे की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पांडे की पत्नी इंद्रजीत खेड़ा गांव की प्रधान भी है।
पांडे की हत्या उस वक्त हुई थी जब वह अपने ईट भट्टे की तरफ जा रहे थे।
भाषा सलीम देवेंद्र
देवेंद्र