वाहन का टायर फटने से दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

वाहन का टायर फटने से दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

वाहन का टायर फटने से दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 8, 2020 9:30 am IST

उन्‍नाव, आठ नवंबर ( भाषा) उन्‍नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर दिल्‍ली से समस्‍तीपुर (बिहार) की ओर जा रही एक कार का आगे का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई गहरी खाई में जाकर पलट गई।

इस हादसे में कार सवार समस्‍तीपुर निवासी मीरा देवी (53) और जयप्रकाश ( 40) की मौत हो गई जबकि रामकीर्ति (55), महेश कुमार (43) और अजय (35) घायल हो गये।

 ⁠

बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भिजवाया और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं आनन्‍द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में