वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 14, 2021 7:02 am IST

फतेहपुर (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे रेवाड़ी चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की पहचान कानपुर देहात जिले के रहने वाले अनूप यादव (35) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

 ⁠

वर्मा ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर मानसी

मानसी


लेखक के बारे में