देवरिया में दो पुलिसकर्मियों को मनबढ़ों ने बेरहमी से पीटा, एक की हालत गंभीर
देवरिया में दो पुलिसकर्मियों को मनबढ़ों ने बेरहमी से पीटा, एक की हालत गंभीर
देवरिया (उप्र) 13 दिसंबर (भाषा) देवरिया जिले में शनिवार की रात दो पुलिस कर्मियों को कुछ मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के अनुसार देवरिया के मदनपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी शिव शंकर यादव और आरक्षी संजय यादव शनिवार की रात सादी वर्दी में बरांव-पकड़ी-देवरिया मार्ग होते हुए जा रहे थे, नेतवार गांव के पास रामनाथ गुप्ता के मकान के सामने चार-पांच लोग बैठ कर शराब पी रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका तो वे नोक झोंक करने लगे, कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और उन अराजक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
मिश्र ने बताया कि इस घटना में शिव शंकर यादव और संजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, प्राथमिक उपचार के बाद शिव शंकर यादव को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उनकी स्थिति गंभीर हो जाने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर हाथ उठाना गंभीर मामला है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



