बिहार में दो क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार में दो क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर, दो सितंबर (भाषा) बिहार में मुंगेर जिले के तारापुर थाना अंतर्गत लखनपुर गांव में एक ट्रक से पुलिस ने करीब तीस लाख रुपए मूल्य का दो क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया और इस सिलसिले में बुधवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तारापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने असम के गुवाहाटी से लाए गए गांजे की इस खेप को जब्त किया।
पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक चालक नीतीश कुमार राय, खलासी मुनेश्वर ठाकुर और स्वदेश घोष नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अगरतला से लाये गए गांजे की इस खेप को पटना सिटी के कच्ची दरगाह के समीप वैशाली जिला निवासी मुख्य सरगना सुजीत राय को सौंपा जाना था।
भाषा सं अनवर
देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



