कुदाल से सिर कलम कर दो साधुओं की हत्या

कुदाल से सिर कलम कर दो साधुओं की हत्या

कुदाल से सिर कलम कर दो साधुओं की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: April 21, 2021 5:21 pm IST

मधुबनी (बिहार), 21 अप्रैल (भाषा) जिले के खिरहर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को दो साधुओं का सिर कलम कर उनकी हत्या कर दी गई है।

बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में एक पुजारी नारायण दास को हिरासत में लेकन पूछताछ किया, जिससे पता चला कि दीपक चौधरी नामक एक व्यक्ति ने दोनों साधुओं की हत्या की है और वह फरार है। पुलिस दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

मृतक साधुओं की पहचान 60 वर्षीय हीरा दास और 38 वर्षीय आनन्द झा के रूप में हुई है। दोनों बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर एवं भगवानपुर गांव के रहने वाले थे।

 ⁠

दोनों साधुओं का सिर कलम कर सिर एवं धड़ को अलग-अलग उक्त मंदिर परिसर स्थित एक भूंसा घर तथा एक दीवार के बगल में जमीन में गाड़कर छुपा दिया गया था।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।

भाषा स0 अनवर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में