बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में हिंसक झड़प, चली गोली, एक की मौत से गांव में तनाव

बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में हिंसक झड़प, चली गोली, एक की मौत से गांव में तनाव

बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में हिंसक झड़प, चली गोली, एक की मौत से गांव में तनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 14, 2021 8:01 am IST

मेरठ, (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान

पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हाजीपुर गांव में रहने वाले राशिद और कल्लू पड़ोसी है और सुबह राशिद के छोटे भाई और आरोपी कल्लू के बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों के परिवार के लोग वहां पहुंच गए और विवाद ने हिंसक रूप से लिया।

 ⁠

Read More News:  पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक 

ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव किया गया और गोलीबारी की गई। इसी दौरान एक गोली राशिद (28) के सीने में लगी। सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल राशिद को अस्पताल ले कर गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Read More News:  कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट 

राशिद पक्ष ने कल्लू पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है और घटना के बाद से ही आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान गोलीबारी हुई है या नहीं इसकी पुष्टि की जा रही है, ग्रामीण हालांकि गोलीबारी की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है।

Read More News:  स्कूल के शौचालय में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, लोगों ने रंगे हाथों आरोपी को दबोचा, गरमाया माहौल 

 


लेखक के बारे में