हापुड़(उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आयकर विभाग ने एक ‘मिल्क प्लांट’ पर बुधवार को छापा मारा और वहां घंटों छानबीन की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाबूगढ़ थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह आयकर विभाग की एक टीम यहां ‘मिल्क प्लांट’ पर आई थी और आवश्यक जांच कर लौट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर का बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कुचेसर चौपला रोड पर मिल्क प्लांट और आवास है। आयकर विभाग की टीम इन दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंची थी।
भाषा सं सुभाष
सुभाष