उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को नागपुर में चिड़ियाघर का उद्घाटन करेंगे

उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को नागपुर में चिड़ियाघर का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नागपुर, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को नागपुर में अंतरराष्ट्रीय जीव उद्यान का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारी ने रविवार के बताया कि इस नवनिर्मित चिड़ियाघर का नाम बालासाहेब ठाकरे गोरेवडा अंतरराष्ट्रीय जीव विज्ञान उद्यान रखा गया है।

महाराष्ट्र के वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एन वासुदेवन ने बताया, ‘‘ यह भारत का सबसे बड़ा जीव-विज्ञान उद्यान है जिसका कुल क्षेत्रफल 564 हेक्टेयर है और अगर इसमें गोरेवडा रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर को भी मिला दिया जाए तो उद्यान का कुल क्षेत्रफल 1,914 हेक्टेयर हो जाएगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ इंडियन सफारी इस उद्यान का मुख्य आकर्षण होगा जिनमें चार सफारी- तेंदुआ सफारी, बाघ सफारी, भालू सफारी और शाकाहारी जानवरों की सफारी- बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया यहां बने सफारी में सबसे पहले राजकुमार नामक बाघ को छोड़ा जाएगा जिसे वर्ष 2017 में भंडारा जिले के तुमसार से पकड़ा गया था। ली नाम की बाघिन भी सफारी का हिस्सा होगी।

भाषा

धीरज नरेश

नरेश