मामा निकला 12 साल की नाबालिग भांजी का गुनहगार, ऐसे सुलझा मामला

मामा निकला 12 साल की नाबालिग भांजी का गुनहगार, ऐसे सुलझा मामला

मामा निकला 12 साल की नाबालिग भांजी का गुनहगार, ऐसे सुलझा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 23, 2018 4:06 pm IST

जिसे पर वो करती थी सबसे ज्यादा भरोसा..जिसके सामने छोटा पड़ जाता था मां शब्द..ऐसे ही मामा भांजी के रिश्ते को कलंकित करने की वारदात छिंदवाड़ा में सामने आई है जहां एक मामा ने ही अपनी सगी भांजी के साथ कुकर्म करके उसको मौत के घाट उतार दिया. रिश्तों को कलंकित करने का यह मामला 22 दिसंबर 2016 का है कुंडीपुरा थाना के रामबाग के अपने ही घर में 12 साल की मासूम का शव फांसी पर लटका मिला था। पुलिस जांच के दौरान पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई जो पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। हांलाकि पुलिस को संदेह मामा धनराज के उपर था लेकिन जांच में पूरी तरह से वो पुलिस को सहयोग कर रहा था इसलिए परिवार वाले का शक उस पर नहीं गया। 

14 मांगों को लेकर साथ आए 7 संगठन, शिवराज सरकार को सामूहिक आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ने संदहे के आधार पर मामा से पूछताछ की और फिर उसका डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जिसका मिलान मासूम के से हो गया, पुलिस गिरफ्त में मामा ने जो बात पुलिस को बताई उससे परिवार के होश उड़ गए। दरअसल आरोपी धनराज ने बताया कि पहले तो मासूम के साथ बलात्कार किया और फिर जब उसे डर लगा कि कहीं उसका यह घीनोना राज परिवार के सामने खुल न जाए तो उसने अपनी ही भांजी का गला घोंटकर फांसी पर लटका दिया। रिश्तों को कलंकित करते आरोपी धनराज ने पूरे 1 साल तक पुलिस और परिवार को गुमराह किया, लेकिन कहते हैं ना कि आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो एक दिन कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है पुलिस को भले ही मौका पर सबूत ना मिले हो लेकिन वैज्ञानिक सबूत के आधार पर अब आरोपी मामा सलाखों के पीछे है। 

 ⁠

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में