बेरोजगारों को ठगने वाले काॅल सेंटर पर छापा, 20 लड़कियां 8 लड़के गिरफ्तार

बेरोजगारों को ठगने वाले काॅल सेंटर पर छापा, 20 लड़कियां 8 लड़के गिरफ्तार

बेरोजगारों को ठगने वाले काॅल सेंटर पर छापा, 20 लड़कियां 8 लड़के गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 31, 2017 4:54 pm IST

 

भोपाल और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस ने एमपी नगर के जोन 2 में छापा मार कार्रवाई की…जहां से भोपाल और नागपुर पुलिस को लगातार कॉल सेंटर की आड़ में बेरोजगारों को ठगने की शिकायत मिल रही थीं.. यहां से ऑनलाइन बेरोजगारों के सीवी बुलाकर उनसे ठगी की जा रही थी। पुलिस को छापे के दौरान कॉल सेंटर में काम करती हुई 20 लड़कियां और 8 लड़के मिले…इन सभी को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है….भोपाल क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक कॉल सेंटर नागपुर में नौकरी के नाम पर 50 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुका है…इसके अलावा देश भर के कई इलाकों में भी यहां से बेरोजगारों को ठगा गया है । फर्जी दस्तावेज के आधार पर जुटाए गए सिम कार्ड से बेरोजगारों को ठगा जाता था.. पुलिस इस कॉल सेंटर के संचालक धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है। छापे का जायजा लिया हमारे संवाददाता सत्य विजय सिंह ने.. 

 

 ⁠


लेखक के बारे में