केंद्रीय मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर। लोकसभा चुनाव में दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है, बांकि के बचे 5 चरणों के लिए राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 25 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जशपुर के पत्थलगांव, रायगढ़ के शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा के सक्ति में जनसभा को संबोधित करेंगे, गडकरी सुबह करीब 11 बजे नियमित विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वो पत्थलगांव के लिए रवाना हो जाएंगे जहां 12 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए जीजीपी प्रत्याशी ने सीएम कमलनाथ के प्रति जताया
इसके बाद दोपहर 1.20 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे। जहां आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे शिवरीनारायण से सक्ती पहुंचेंगे। जहां दोपहर 3.10 बजे सक्ति में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 5 बजे वो रायपुर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचकर प्रेस-वार्ता लेंगे। जिसके बाद शाम करीब 7 बजे वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Facebook



