मुजफ्फरनगर(उप्र), सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के मद्देनजर बुधवार को 14 असामाजिक तत्वों को छह महीने के लिये जिला बदर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
जिले के अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ये अपराधी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें शाहपुर और खतोली पुलिस थाने में दो-दो, जबकि मंसूरपुर थाने में सात मामले दर्ज हैं।
प्रदेश में 15 अप्रैल से दो मई के बीच चार चरणों में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं।
भाषा रंजन सुभाष
सुभाष