उप्र: 65 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला
उप्र: 65 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला
मुजफ्फरनगर, 20 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 65 वर्षीय एक किसान का शव एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के अनुसार, सुरेश पाल की उनके बेटे से बहस हो गई थी, जब उन्होंने उसे शराब छोड़ने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि तितवी पुलिस थाने के अंतर्गत लालूखेड़ी गांव में उनके घर के पास पेड़ से उनका शव लटका हुआ पाया गया।
पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला है।
शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा शुभांशि दिलीप
दिलीप

Facebook



