उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना

उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना

उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 27, 2020 6:49 am IST

बलिया (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) प्रशासन ने जिले में पराली जलाने के 39 मामले प्रकाश में आने के बाद इस संबंध में अब तक किसानों पर 1.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है तथा दो लेखपाल व दो पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी एचपी शाही ने बताया कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक ऐसे 39 मामलों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सिकन्दरपुर तहसील के दो लेखपाल व दो पंचायत सचिव पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

 ⁠

शाही ने बताया कि अब तक 1.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें 15 हजार रुपये जमा भी हो चुके हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पराली नहीं जलाएं, ताकि प्रशासन को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी पड़े।

भाषा सं आनन्द मानसी

मानसी


लेखक के बारे में