उप्र: टोल मुक्त कराने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, किसानों ने ज्ञापन सौंपा
उप्र: टोल मुक्त कराने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, किसानों ने ज्ञापन सौंपा
कौशांबी (उप्र) 12 दिसंबर (भाषा) जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित कोखराज हंडिया बाईपास के टोल प्लाजा को टोल मुक्त कराने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सतर्कता बरती।
उन्होंने कहा कि शनिवार को भरवारी कोखराज मार्ग पर किसान बैठक कर कोखराज हंडिया टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाने की रणनीति बना रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि इस बाबत जानकारी होने पर मौके पर सिराथू के उप जिलाधिकारी राधेश्याम गुप्ता और क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह पीएसी व चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जुलूस की शक्ल में टोल प्लाजा की ओर जाने का प्रयास कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने उप जिलाधिकारी राधेश्याम गुप्ता को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
नूरुल इस्लाम ने बताया कि जुलूस की शक्ल में टोल को मुक्त कराने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया जिससे नाराज होकर किसानों ने धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
भाषा सं आनन्द शफीक

Facebook



