योगी सरकार का बड़ा फैसला, हाथरस मामले में होगी CBI जांच, आदेश

योगी सरकार का बड़ा फैसला, हाथरस मामले में होगी CBI जांच, आदेश

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

लखनऊ: हाथरस में दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व उसकी मौत के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिये हैं।

Read More: #IBC24AgainstDrugs : नशे की गिरफ्त में राजधानी, खुले आम दिन.. दहाड़े बिकता नशा, पूरी ​डीलिंग में कई बड़े नाम और कई हिस्सेदार

मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। कार्यालय के मुताबिक मुख्‍यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिये हैं। उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्‍थी हाथरस में पीडित परिवार से मिलने गये थे।

Read More: भाजपा ने जारी की विधान परिषद चुनाव के लिए 9 उम्मीदवार की सूची, बिहार के 5 और कर्नाटक के 4 प्रत्याशियों का नाम शामिल

मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को वहां जाने वाला है।

Read More: पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- सीएम योगी को समझनी चाहिए जिम्मेदारी, लड़ाई जारी रखेंगे