राज्यसभा में हुआ हंगामा लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला : मायावती

राज्यसभा में हुआ हंगामा लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला : मायावती

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

लखनऊ, 23 सितम्बर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कृषि विधेयकों को लेकर संसद के अंदर हुए हंगामे पर चिंता जाहिर की और इसे संविधान की गरिमा और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बताया।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेक बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली और विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। अति-दुःखद।’

ये भी पढ़ें: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

मायावती का यह बयान गत रविवार को राज्यसभा में कृषि विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा किए गए जबरदस्त हंगामे के मद्देनजर आठ सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद आया है।

ये भी पढ़ें:मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 2544 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 28 संक्रमितों की मौत