UPSC Result of Engineering Services | Examination, 2021 declared Click

UPSC : इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित, क्लिक कर देखें रिजल्ट

UPSC : Result of Engineering Services (Preliminary) Examination, 2021 declared UPSC : इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित, क्लिक कर देखें रिजल्ट Click to see result

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 6, 2021/8:12 pm IST

UPSC : Result of Engineering Services (Preliminary) Examination, 2021 declared

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) द्वारा 18 जुलाई, 2021 को आयोजित इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, नीचे दी गई लिंक पर जारी किए गए रोल नंबर वाले उम्मीदवारों ने इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

Read More News : फिल्म निर्माण कंपनी ULLU के CEO विभु अग्रवाल और कंट्री हेड अंजली रैना के खिलाफ मामला दर्ज, महिला ने लगाया गंभीर आरोप

परीक्षा के प्रत्येक चरण में इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके द्वारा, निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा किए जाने के अध्यधीन पूर्णतया अनंतिम है। अर्हक घोषित किए गए उम्मीदवारों को 21 नवम्बर, 2021 को आयोजित की जाने वाली इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 में भाग लेना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे रेल मंत्रालय द्वारा जारी इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 की नियमावली तथा आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस सं. 07/2021-इंजी., दिनांक 07.04.2021 का अवलोकन करें, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्‍मीदवार अपने ई-प्रवेश पत्र, इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के प्रारंभ होने से लगभग 3 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSC : Result of Engineering Services (Preliminary) Examination, 2021 declared

उम्मीदवारों के लिए ये भी सूचना है कि वे इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 से संबंधित अंक तथा कट ऑफ अंक, इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 के अंतिम परिणाम की घोषणा के उपरांत ही आयोग की वेबसाइट अर्थात् https://upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में, इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए केंद्र/विषय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा

Read More News: Watch Video: जब हाथियों के झुंड के बीच फंस गए विधायक और उनकी टीम, अटक गई थी सांसें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. (011) 23388088/ 23385271/ 23381125/ 23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।

परिणाम के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें-
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/aug/doc20218651.pdf