उत्तर प्रदेश : ट्रक से 24 बैल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : ट्रक से 24 बैल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : ट्रक से 24 बैल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 15, 2021 4:18 pm IST

फतेहपुर (उप्र) 15 जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले में हुसेनगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान एक ट्रक 24 बैल बरामद किये गये, जिन्हें राजस्थान से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हुसेनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आज दोहपर करीब दो बजे वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक की तलाशी ली गयी और वाहन से 24 बैल बरामद किये गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मुजफ्फरनगर जिले के मोहम्मद मोहसिन (27), सद्दाम कुरैशी (28) और ट्रंक चालक अकरम (35) को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सं

सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में