सेंट्रल जेल की निलंबित डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे ने एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट किया, अपने खिलाफ की गई

सेंट्रल जेल की निलंबित डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे ने एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट किया, अपने खिलाफ की गई

  •  
  • Publish Date - May 10, 2017 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर सेंट्रल जेल की निलंबित डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे ने एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट किया है… और अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए एकतरफा कार्रवाई होने की बात कही है। उसने ये भी कहा है कि अब तक उसे निलंबन आदेश नहीं  मिला है। वर्षा डोंगरे ने संवैधानिक लड़ाई लड़ने की तैयारी की बात भी कही है। आपको बता दें कि जेल नियमावली के खिलाफ फेसबुक में नक्सल अभियान को लेकर सरकार पुलिस और फ़ोर्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली वर्षा डोंगरे को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। जिसका उसने 376 पेज में जवाब दिया है। इस संबंध में जेल DIG का कहना है कि वर्षा को बिना छुट्टी स्वीकृत कराए छुट्टी पर जाने की वजह से सस्पेंड किया गया और इस आदेश की कॉपी उसके सरकारी आवास में चस्पा कर दी गई है।