वीडी शर्मा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा, बोले- ‘मैं इस भ्रम में नहीं हूं कि सरकार मेरे कारण बनीं’

वीडी शर्मा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा, बोले- 'मैं इस भ्रम में नहीं हूं कि सरकार मेरे कारण बनीं'

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बतौर प्रदेश अध्यक्ष 1 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। 15 फरवरी को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल को लेकर IBC24 से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि मैं इस भ्रम में नहीं हूं कि सरकार मेरे कारण बनीं, BJP के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनीं है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी की एजेंट बताया, बोले उद्योगों का निजी…

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं अभी एक अध्यक्ष बनने की भूमिका में हूं, पद के अनुरूप बनना अभी यही प्रयास है, अध्यक्ष बनने से पहले विरोध करने वाले नेताओं को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि छोटे मन से कोई मनुष्य खड़ा नहीं होता, छोटी छोटी बातें होती रहती हैं। मैं इस दृष्टि के कभी नहीं देखता किसने मेरे लिए क्या बोला, चलती धारा को आगे कैसे बढ़ाया जाए यही प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई पावर सेंटर नहीं है।

ये भी पढ़ें: सियासत में टेस्ट मैच की तरह एंट्री पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने फेंकी…