दक्षिणकर कामधेनु और कुलकर्णी रावतपुरा सरकार विवि के कुलपति नियुक्त
दक्षिणकर कामधेनु और कुलकर्णी रावतपुरा सरकार विवि के कुलपति नियुक्त
रायपुर। डॉ. दक्षिणकर नारायण पुरूषोत्तम को दुर्ग के अंजोरा में स्थित छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल बलराम दासजी टंडन ने इस बारे में गुरुवार को आदेश जारी किया। वहीं प्रो. (डॉ.) अंकुर अरूण कुलकर्णी, नासिक को धनेली स्थित श्रीरावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है।
डॉ. दक्षिणकर, एमएफएसयू नागपुर के पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के पूर्व डीन रह चुके हैं। जबकि प्रो (डॉ) कुलकर्णी की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 2 वर्ष के लिए की गई है। डॉ दक्षिणकर की नियुक्ति नियुक्ति छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 (क्रमांक 21, सन् 2011) की धारा 9 (1) के तहत की गई है।
यह भी पढ़ें : मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी से चोरी 3 बच्चे मिले, हो सकती है सीबीआई जांच
इसी तरह प्रो (डॉ) कुलकर्णी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 की धारा 17 (3) के द्वितीय परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



