‘आत्महत्या कर लूंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी.. चाहे तो श्माशान घाट में छोड़ दो’, पैर में कीड़े लगे बेसहारा बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

'आत्महत्या कर लूंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी.. चाहे तो श्माशान घाट में छोड़ दो', पैर में कीड़े लगे बेसहारा बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बुजुर्गो के साथ अमानवीयता की घटनाएं सामने आ रही है..सोमवार को एक लाचार बीमार बेसहारा बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमे बुजुर्ग महिला के पैर में कीड़े लगे नज़र आ रहे है..वीडियो बिजासन टेकरी के पास सड़क किनारे का बताया जा रहा है..वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया है और बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है..पूरे वीडियो में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि बुजुर्ग ने एमवाय अस्पताल को कसाईखाना बताया है।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मौके पर मौजूद एक महिला को भी लगी गोली

वायरल वीडियो में बुजुर्ग प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराने के नाम सुनते ही आग बबूला हो गई, बुजुर्ग वीडियो में बोल रही है कि मैं आपके पैर पड़ती हूं कि एमवाय अस्पताल नहीं जाऊंगी, यह उन्हीं की करामात है, मेरा पैर आप लोगों जैसा ही था, एक जख्म हुआ था, मुझे अकेले लेकर गए और मेरे साथ कसाईपन किया, मैं हाथ जोड़ती हूं, मुझे वहां नहीं ले जाना, मैं जहर खाकर अपने साथ कुछ भी कर लूंगी, लेकिन उन कसाइयों के यहां नहीं जाऊंगी, मैं यही कहूंगी कि चिमनबाग में शमशान घाट पर मुझे छोड़ दो।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इस सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 15 हजार…

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने बुजुर्ग को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया है..कलेक्टर ने बुजुर्ग का नाम पुष्पाबाई बताया है, उसने ओल्ड जीडीजी से डबल एमए किया है..दो महीने पहले ही उनकी मां का निधन हुआ है, फ़िलहाल में वो बड़ी गणपति में एक फ्लैट में रह रही थी, लेकिन उनके रिश्तेदारों में फ्लैट पर कब्जा कर लिया है.. मज़बूरी में मंदिर में बाहर लाचार अवस्था में बेसुध है..कलेक्टर मनीष सिंह ने एमवाय अस्पताल में बुजुर्ग का रिकॉर्ड निकालने के साथ ही इलाज में लापरवाही पाए जाने पर कारवाई करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अवैध रेत उत्खनन का मामला, ग्राम सभा में लीज समाप्त करन…