गोरखपुर: महराजगंज जिले में नाबालिग प्रेमी युगल की खंभे से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 2227 नए मरीजों की पुष्टि, 16 की मौत
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बुधवार को जिले के घुघली थाना क्षेत्र के में नाबालिग प्रेमी युगल को खंभे से बांधी कर उनकी पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था, जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सजवाण ने बताया कि पहला मामला पॉक्सो कानून के तहत प्रेमी के खिलाफ दर्ज हुआ है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। दूसरा मामला प्रेमी युगल को बांधकर पीटने वालों के विरुद्ध और तीसरा मामला उस सोशल मीडिया एकाउंट धारक के खिलाफ किया गया है जिसने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर नाबालिग युगल की पहचान उजागर की।