मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, दिग्गज नेताओं की बंद कमरे में चर्चा के बाद जारी है सियासत | Big statement of Kailash Vijayvargiya on speculation of change of leadership in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, दिग्गज नेताओं की बंद कमरे में चर्चा के बाद जारी है सियासत

मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, दिग्गज नेताओं की बंद कमरे में चर्चा के बाद जारी है सियासत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : June 7, 2021/8:50 am IST

इंदौर, सात जून (भाषा)।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बकवास करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह सूबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में ही चलेगा। दरअसल सत्तारूढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं की जारी मुलाकातों के बीच नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें जोर पकड़ रही थीं। इस संबंध में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ये अटकलें एकदम बकवास हैं। चौहान के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा।’

ये भी पढ़ें-
सभी दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक से की मुलाक…

मूलत: मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाले विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी हैं जहां उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने में नाकाम रही। विजयवर्गीय ने अपने हाल के भोपाल दौरे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र और अन्य भाजपा नेताओं से सौजन्य भेंट की थी। इस बीच, राज्य के अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है। इन मुलाकातों की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खासकर सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। हालांकि, उन्होंने इन्हें खारिज करते हुए कहा, ‘मैं अभी दूसरी जगह लगा हूं।’

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नह…

भाजपा महासचिव ने कहा, ‘भले ही मीडिया कुछ भी कहानी बना दे। लेकिन इन मुलाकातों को लेकर जो मैं देख-पढ़ रहा हूं, उसमें कुछ भी दम नहीं है और यह सब (नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें) बकवास है।’ विजयवर्गीय ने कहा, ‘ये सामान्य मेल-मुलाकातें हैं और इन्हें राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। कोविड-19 के मौजूदा दौर में लोगों के पास काम कम है, तो वे एक-दूसरे से मिलकर अपने व्यक्तिगत संबंध मधुर कर रहे हैं।’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ‘बहुत अच्छा’ काम कर रहे हैं और वह अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत राज्य की चिंता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-
विभाग ने मशहूर शायर को थमाया 36 लाख 86 हजार का बिजली बिल, मंजर भोपा…

 

 
Flowers