सरकार की विकास यात्रा का विरोध तेज, शिक्षाकर्मियों के बाद कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा…

सरकार की विकास यात्रा का विरोध तेज, शिक्षाकर्मियों के बाद कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा...

  •  
  • Publish Date - May 7, 2018 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। रमन सरकार से नाराज लोगों को इकट्ठा कर कांग्रेस विकास यात्रा का विरोध करने की तैयारी कर रही है । इस बात से आशंकित भाजपा ने अपने सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ और नेताओं की बैठक लेकर उन्हें लोगों की नाराजगी दूर करने का टॉस्क दिया है। पहले ही शिक्षाकर्मियों ने अपनी संविलियन की मांगों को नजरअंदाज करने से सरकार से नाराज होकर विकास यात्रा का विरोध करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें – जशपुर के बाद बलरामपुर में भी सामने आई पत्थलगढ़ी, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

विकास यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी राजधानी की ओर कूच करेंगे यहां 11 मई उनकी महापंचायत होगी। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि कांग्रेस के पास विरोध के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि विकास यात्रा के नाम से भाजपा चुनावी वर्ष में सरकारी पैसों का दुरुपयोग करते हुए अपना प्रचार कर रही वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24