उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में झड़प के एक मामले में गांव का मुखिया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में झड़प के एक मामले में गांव का मुखिया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) शामली जिले में खंदरौली गांव के मुखिया को झड़प के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पिछले सप्ताह दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कांधला पुलिस थाने के प्रभारी रोजन त्यागी ने कहा कि मुखिया सोमपाल, उसके दो बेटों और समर्थकों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है।

गन्ना किसानों के एक संगठन की बैठक का स्थान निर्धारित करने को लेकर 19 दिसंबर को दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी।

भाषा यश दिलीप

दिलीप