दाने दाने को मोहताज ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, दो महीने से नही मिला राशन

दाने दाने को मोहताज ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, दो महीने से नही मिला राशन

दाने दाने को मोहताज ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, दो महीने से नही मिला राशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 2, 2019 11:06 am IST

मुरैना। मुरैना जिले की परसोंटा ग्राम पंचायत में पिछले दो महीनों से गरीबोंं को खाद्वान्न नही मिला। एक तरफ पूरा देश जहां दीपावली मना रहा था वहीं परसोंटा गांव के लोग एक एक दाने को मोहताज थे। माॅ दुर्गा स्वसहयता समूह ने दो महीनोंं से अनाज का वितरण नही किया। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीणोंं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। 100 से अधिक गरीब मजदूरोंं ने इससे पहले भी एसडीएम जौरा से शिकायत की पर कोई कार्रवाही नही हुई। जिसके बाद आज कलेक्टर ने मामले की जांच कराकर जल्द से जल्द खाद्वान्न वितरण कराने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें — प्रदेश पर 1 लाख 90 हज़ार करोड़ का कर्ज़, वित्त मंत्री ने पूर्व सीएम पर फोड़ा ठीकरा

कलेक्टर कार्यलय के बाहर खडे लोग किसी राजनीतिक पार्टी के नही और न ही ये कोई धरना प्रदर्शन करने आए हैं। ये तो वो गरीब बेचारे लोग हैं जो पिछले दो महीनों से सरकारी खाद्धान्न न मिल पाने से खाने को भी मोहताज हैं। एक तरफ भले ही पूरा देश दीपावली मना रहा था तो वही ये लोग दाने दाने को मोहताज थे। ग्राम पंचायत परसोटा में संचालित मां दुर्गा स्वसहायता समूह संचालक हर बार नए नए बहाने बनाकर इन लोगों को लौटा देता है जबकि हर महीनेंं का खाद्धान्न उसके पास पहुंच रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — गांव से ट्रेंकुलाइज किया गया तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

आज सैकड़ों ग्रामीण और मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे दो माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह से जय दुर्गा स्वसहायता समूह खाद्यान्न वितरण नही कर रहा है, जिसके कारण उन्हे राशन नही मिल रहा है। यहां तक कि दीपावली के त्योहार में भी ग्रामीणों को राशन नही दिया गया। जिसके बाद आज ग्रामीणों को मजबूर होकर कलेक्टर परिसर का घेराव करना पड़ा। जिससे कि उनकी परेशानी को प्रशासन सुने।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस -बीजेपी के पूर्व और वर्तमान सांसदों में वार-पलटवार, चौहान ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप तो यादव ने बताया गोडसे की पार्टी

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/5i75KESIrS0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com