पीएम मोदी ने रत्नी बाई को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
पीएम मोदी ने रत्नी बाई को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। इसके अलावा उत्तर बस्तर को रेल सेवा की सौगात भी मिली। यहां पीएम ने शुभारंभ के दौरान हितग्राही रत्नी बाई को अपनी हाथों से चरणपादुका पहनाई। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका वितरित किया।
ये भी पढ़ें- पीएम के स्वागत सत्कार में प्रोटोकाल का खास ख्याल, ड्रेस कोड में नजर आए अफसर
प्रधानमंत्री मोदी बीजापुर जिले के जांगला में ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया। इस योजना के तहत भारत के दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलेगी। योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य शासन द्वारा चिन्हांकित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय, 24 अप्रैल को आएंगे
इसके अलावा पीएम मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को बालोद जिले के गुदुम गांव से भानुप्रतापपुर तक निर्मित रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात दी। दल्लीराजहरा से गुदुम तक 17 किलोमीटर रेल मार्ग का निर्माण और उस पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो साल पहले शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा गुदुम से उत्तर कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर तक रेल परियोजना के लोकार्पण के साथ ही उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा। मोदी जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें- केमिकल अटैक के जवाब में सीरिया पर हमला, 100 से ज्यादा मिसाइल दागे गए

उल्लेखनीय है कि इसके पहले पीएम ने स्वच्छता दूत कुंवर बाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसी तरह जब चरणपादुका वितरण की शुरूआत में बुजुर्ग महिला रत्नी बाई को आमंत्रित किया गया तो उन्होंने खुद उनके पैरों में चप्पल पहनाई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



