सागर। मध्यान्ह भोजन में कभी छिपकली तो कभी कॉकरोच मिलने की खबर के बाद बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने की खबरें तो आपने पढ़ी होगी। अब जिले के मकरोनिया में भी लापरवाही का ऐसा ही कुछ मामला आया है जहां आंगनबाड़ी के नौनिहालो को खिलाई गई खिचड़ी में 4 चूहे मरे हुए मिले हैं।
बता दें कि मकरोनिया में बीमारी से 14 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि शहर से लगे लालेपुरा सेमरा गांव में आंगनबाड़ी में बच्चों को वह खिचड़ी खिला दी गई, जिसमें 4 चूहे मरे हुए थे। लोगों ने जब खिचड़ी में मरे हुए चूहों को देखा तो गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई। थोड़ी देर बाद कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टियां होना भी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : स्पाइडर मैन ने 4 मंजिली इमारत पर लटके बच्चे की बचाई जान
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने सभी बच्चों को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भिजवाया है। पानी में चूहा मिलने की पुष्टि प्रशासन के अधिकारियों ने भी की। उन्होंने जांच की बात कही है।
वेब डेस्क, IBC24