दिग्गी राजा के जयकारे के लिए फटकार, नदी में डूबाने की धमकी, देखिए वीडियो

दिग्गी राजा के जयकारे के लिए फटकार, नदी में डूबाने की धमकी, देखिए वीडियो

दिग्गी राजा के जयकारे के लिए फटकार, नदी में डूबाने की धमकी, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: June 1, 2018 1:11 pm IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता  सिंह के साथ आज ओरछा के रामराजा मंदिर से समन्वय एकता यात्रा की शुरुआत कर रहे थे.लेकिन यात्रा शुरू होने से  पहले ही अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।

 

 ⁠

दरअसल जैसे ही दिग्विजय सिंह होटल से बाहर निकले कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके जय जयकार करने लगी। उसी दौरान एक बुजुर्ग कार्यकर्ता जोर-जोर से नारेबाजी करने लगा, दिग्गी राजा जिंदाबाद के नारे लगा रहे बुजुर्ग को  दिग्विजय सिंह ने नसीहत हुए कहा की अगर अब नारेबाजी किये तो तुम्हें नदी में डुबो दूंगा दिग्विजय सिंह के इस व्यवहार से घबराए बुजुर्ग ने कान पकड़कर पैर छूकर माफी मांगी। हालांकि बुजुर्ग ने इस घटनाक्रम पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में