मोदी के जय-जोहार की गूंज, रमन की जमकर तारीफ, कहा- अब बम-बंदूक की नहीं, हवाई अड्डे की बात
मोदी के जय-जोहार की गूंज, रमन की जमकर तारीफ, कहा- अब बम-बंदूक की नहीं, हवाई अड्डे की बात
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ी में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने प्रदेशवासियों को दाई-ददा, लइका और महतारी से संबोधित करते हुए जय जोहार के साथ अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर की बात होती थी तो बम-बंदूक की बात आती थी, अब जगदलपुर के हवाई अड्डे की बात होगी। उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई सफर करेगा। मोदी ने अपने पूरे भाषण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने रमन को मित्र बताते हुए कहा कि उनके परिश्रम से छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां उन्हें प्यार और पवित्रता का अनुभव होता है और यह कोई एक-दो साल से नहीं बल्कि 22-25 सालों से उनका अनुभव है। वे यहां जब टू-व्हीलर पर आया करते थे, तब भी इसी तरह का प्यार मिलता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 22000 से ज्यादा करोड़ रुपए के उपहार छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को समर्पित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अटलजी के विजन को मेरे मित्र डॉ रमन सिंहजी ने पूरे परिश्रम के साथआगे बढ़ाया है। रमन सिंहजी से जब भी मिलता हूं, वे नई नई योजना नए उमंग के साथ लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि विकास करना है तो कानून-व्यवस्था और समाज की शांति जरुरी है। एक तरफ रमन सिंहजी ने कानून-व्य्वस्था पर बल दिया तो दूसरी तरह छत्तीसगढ़ को विकास की ओर लेकर चलते रहे। नई नई योजनाएं लाते रहे।
यह भी पढ़ें : मोदी ने दी रायपुर से बस्तर तक ‘उड़ान’, आईआईटी भिलाई को मिलेगा नया कैंपस
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। जब अविभाजित मप्र था तब मैं यहां टू व्हीलर पर आया करता था। संगठन के काम से आता रहा था। पिछले 22-25 सालों से ऐसा नहीं हुआ कि मैं छत्तीसगढ़ से जुड़ा न रहा हूं। शायद ही यहां का ऐसा कोई जिला हो जहां मेरा जाना नहीं हुआ। अभी यहां आने से पहले भिलाई स्टील प्लांट गया था। मेरा सौभाग्य है कि उसके विस्तारीकरण का सौभाग्य मुझे मिला। कम लोगों को मालूम होगा कि कच्छ से कटक तक और् कारगिल से कन्याकुमारी तक भिलाई की बनी रेलपांत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया है बल्कि भिलाई ने जिंदगियों को भी संवारा है, समाज को भी बनाया है। उन्होंने कहा कि भिलाई और दुर्ग ने तो खुद अनुभव किया है कि कैसे स्टील प्लांट लगाने के बाद यहां सब कुछ बदला है। नगरनार में जो स्टील प्लांट स्थापित हुआ है। वह भी बस्तर के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाएगा। लौह अयस्क ने बड़ी भूमिका निभाई है, यह आदिवासी भाईयों का है। हमने यह सुनिश्चित किया कि जहां से भी खनिज निकलेगा उसका एक हिस्सा वहां के निवासियों के लिए खर्च किया जाएगा। ये पैसे आपके लिए खर्च हो रहे हैं, अस्पताल बनाने, सड़क बनाने शौचालय बनाने के लिए।
उन्होंने कहा कि आपके मुख्यमंत्री पिछले दस साल से कोशिश कर रहे थे कि भिलाई को आईआईटी मिले, लेकिन वे भी कौन लोग थे आप भी भलीभांति जानते हैं। लेकिन हमने सत्ता में आते ही इसे मंजूरी दी। लगभग 11सौ करोड़ की लागत से बनने वाला यह कैंपस प्रौद्योगिकी का तीर्थ बनेगा।
यह भी पढ़ें : भिलाई पहुंचे पीएम मोदी, कुछ इस तरह हुआ स्वागत
उन्होंने भारत नेट परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि डिजिटल भारत अभियान, भारत नेट, राज्य की संचार क्रांति योजना, 50 लाख से ज्यादा मोबाइल बांटने की योजना, ये सब गरीब लोगों के सशक्तिकरण के लिए एक नींव तैयार हो रही है। डिजिटल तकनीक एक जगह को दूसरी जगह से नहीं बल्कि लोगों को भी जोड़ रही है। आज जल-थल और नभ सभी को जोड़ने का प्रयास हो रहा है। इसी का नतीजा है कि जहां पहले की सरकार सड़क भी नहीं बना पाती थी आज वहां हवाई जहाज जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे।
उन्होंने कहा कि जगदलपुर और रायपुर की दूरी अब 6-7 घंटे की नहीं महज 40 मिनट की रह गई है। एक समय में रायपुर में सिर्फ 6 फ्लाइट आती थी, आज वहां दिन में 50 फ्लाइट आती हैं। उन्होंने कहा कि नया रायपुर देश का पहला ग्रीन फील्ड बन गया है। वहां मुझे यूनिफाइड कमांड का लोकार्पण करने का मौका मिला। नया रायपुर अब देश के दूसरे स्मार्ट सिटीज़ के लिए भी एक मिसाल के रुप में कार्य करेगा। छत्तीसगढ़ जिसकी पहचान पिछड़ा और जंगल ही थी, आज वह स्मार्ट सिटीज़ में मिसाल बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में युवा मुख्यधारा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा का एक ही जवाब है, विकास, विकास, विकास। मोदी ने कहा कि विकास हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है। ग्राम स्वराज अभियान का बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, ऐसे जिलों में चलाया जा रहा है, जो पिछले 70 सालों में विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी ऐसे 12 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ ने जिस प्रकार से मेरा स्वागत और सम्मान किया, ऐसा लगा पूरा भारत यहां की सड़कों पर छाया हुआ था। अपने संबोधन का समापन करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि मे ह जब जब छत्तीसगढ़ आथंव, तब तब इहां नवा नवा काम, नवा निर्माण देखे बर मिलथे। हर पइत कुछु नवा देखे बर मिलथे। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का संकल्प आप सबके सहयोग से पूरा होगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



