भोपाल। ईद के मौके पर मध्यप्रदेश में सियासत बैकफुट पर नजर आई। वोट-बैंक की राजनीति के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य विपक्षी दल के चीफ न सिर्फ एक मंच पर साथ बैठे, बल्कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक साथ लोगों पर फूलों की बारिश भी की। उन्होंने मंच पर ही एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद भी दी।
मध्य प्रदेश के दो सियासी और प्रतिद्वंदी ध्रुव ईद के दिन कुछ इस अंदाज में मिलते हुए नजर आए। दोनों ने न सिर्फ हाथ से हाथ मिलाया बल्कि हाथ में हाथ डालकर एक-दूसरे के गले भी मिले। मौका था भोपाल की ईदगाह मस्जिद में हुई विशेष नमाज के बाद मुबारकबाद का। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ नमाज अदा होने के दौरान ईदगाह पहुंचे और जब आमना-सामना हुआ तो एक-दूसरे को इस अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के साथ देश में खुशहाली की कामना की।
यह भी पढ़ें : अय्याश बाप की नजर थी बेटी पर, तो पत्नी ने उठाया यह कदम
भोपाल की ईदगाह के मंच पर ऐसा पहली बार हुआ, जब मुख्यमंत्रीं शिवराजसिंह चौहान और कमलनाथ एक ही मंच पर नजर आए हों। दोनों नेताओं ने एक ही अंदाज में लोगों पर फूलों की बारिश भी की। सीएम के साथ कमलनाथ ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
धुर विरोधी ये नेता जनता के सामने भले ही गले मिल रहे हों लेकिन इनके बीच मनभेद और मतभेद के दायरों की बनी खाई से कोई भी अनजान नहीं है। फिर भी चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वोट बैंक को रिझाने के लिए ये नेता एक मंच पर आने से भी नहीं हिचके।
वेब डेस्क, IBC24