बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, कहा- प्रेमप्रकाश के समर्थकों को समझते हैं अछूत

बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, कहा- प्रेमप्रकाश के समर्थकों को समझते हैं अछूत

  •  
  • Publish Date - October 15, 2018 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

दुर्ग। भिलाई शहर भाजपा जिलाअध्यक्ष और अहिवारा विधायक सांवला राम डाहरे के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है वही अब प्रत्याशी चयन के वक्त भी अहिवारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है कार्यकर्ताओं ने सांवला राम के खिलाफ एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए हैं

दरअसल पार्टी के पर्यवेक्षक बीते दिनों 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन के लिए दुर्ग पहुंचे थे जहां चिखली स्थित गायत्री पैलेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात कर रहे थे उनकी इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा हैपर्यवेक्षकों रामप्रताप सिंह, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी से अहिवारा विधानसभा के युवा मोर्चा, मंडल और जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की

यह भी पढ़ें : आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को दिया तोहफा, लांच किया ‘आस्क दिशा’, जानिए क्या काम आएगा यह

इस मुलाकात में कार्यकर्ताओं का गुस्सा एक के बाद एक बाहर आता गया कार्यकर्ताओं ने सांवला राम को बाहरी करार दिया उन्होने कहा कि अहिवारा विधानसभा की टिकट भाजपा कार्यकर्ता को ही मिले जो कि क्षेत्र का निवासी हो ना कि किसी बाहरी व्यक्ति को कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार दस साल से पार्टी द्वारा बाहर के लोगों को अहिवारा का प्रत्याशी बनाया जा रहा है पहले दुर्ग से गुरुजी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को प्रत्याशी बनाया फिर भिलाई के रहने वाले सांवला राम कोकार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पिछले 10 साल से भुगत रहे हैं आज वे हाशिये पर हैं

यह भी पढ़ें : मीटू, अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

दुर्ग पहुंचे पर्यवेक्षक उस समय और ज्यादा चौंक गए जब एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा कि अगर आप प्रेम प्रकाश पाण्डेय के समर्थक हैं या कार्यक्रम में चले गए या उनके संपर्क में भी हैं, तो वर्तमान भाजपा संगठन के लिए अछूत हो, कुष्ठ रोगी हैं। चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों ना होअगर आप प्रेम प्रकाश पाण्डेय के आदमी हो, तो बेहद घटिया आदमी हो चाहे आप भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ता हों लेकिन डाहरेजी को वो समर्थन ना कर रहे हों तो आप बेहद खराब हों। इस वीडियो के वायरल होने से भाजपा में खलबली मच गई है

वेब डेस्क, IBC24