गांधी जयंती के मौके पर वर्धा में वेबिनार और विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन होगा

गांधी जयंती के मौके पर वर्धा में वेबिनार और विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन होगा

गांधी जयंती के मौके पर वर्धा में वेबिनार और विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 1, 2020 10:10 am IST

वर्धा, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री सुनील केदार ने बताया कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर वर्धा के जिला प्रशासन ने सेवाग्राम में हफ्तेभर तक चलने वाले कार्यक्रम की योजना बनाई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री केदार ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर वेबिनार (ऑनलाइन संगोष्ठी) का आयोजन होगा तथा विकास कार्यों का उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को गांधी की प्रतिमा से सुबह सात बजे पदयात्रा शुरू होगी जो सेवाग्राम में बापू कुटी तक जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सेवाग्राम में विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

 ⁠

जिले के अभिभावक मंत्री केदार ने बताया कि इसके अलावा सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में