Bastar: The Naxal Story
रायपुर: Bastar: The Naxal Story छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल समस्या पर आधारित फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर में लांच किया गया। फिल्म में 2007 से 2012 तक के किस्सों को भी शामिल किया गया । जिसमें आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिस एक शख्स के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, उसकी पत्नी की सत्यकथा, साथ ही नक्सल हमले में 72 जवानों की शहादत और सलवा जूडूम जैसे किस्से इस फिल्म में शामिल किए गए है।
Bastar: The Naxal Story रायपुर में आयोजित ट्रेलर लांच कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम जिसमें निर्माता विपुल अमृत लाल शाह, निर्देशक सुदिप्तो सेन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी भी मौजूद थी । यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। ट्रेलर रिलिज के बाद फिल्म की पूरी टीम से बात की हमारे संवाददाता स्टार जैन ने इस दौरान निर्माता विपुल अमृत लाल शाह ने कहा की वे चाहते की फिल्म की शूटिंग बस्तर में ही हो। लेकिन सुरक्षा कारणों से एसा संभव नही हो पाया, लेकिन उनका दावा है कि कहीं भी एसा नही लगेगा की फिल्म बस्तर से बाहर शूट हुई है। फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि उन्हे बस्तर के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी लेकिन फिल्म के बाद उन्हे काफी कुछ जानने को मिला है।
लगातार सिरियस रोल करने के बारे में उन्होने कहा की ये एक कलाकार के लिए बहुत कठीम काम होता है। लेकिन उन्होने पूरी इमानदारी से अपना रोल निभाया है । फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो दादा का कहना है कि उनका नक्सल समस्या से काफी करिब से जाना है। फिल्म के जरिए उन्होने बस्तर की सच्चाई दिखाई है। जिसमें नक्सल समस्या से लेकर वहां की खूबसूरती है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म कि कहानी अमरनाथ झा ने लिखी है। जिनका कहना है की वो खुद कभी नक्सल समर्थित संस्थाओं का हिस्सा थे। लेकिन जैसे जैसे बड़े हुए। उनके सामने सच्चाई सामने आई और इस कहानी के जरिए ही उन्होने बस्तर की समस्या को बड़े पर्दे पर रखने की कोशिश की है।