प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा क्यों नहीं ले रहे? राकांपा

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा क्यों नहीं ले रहे? राकांपा

  •  
  • Publish Date - May 19, 2021 / 09:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तू्फान ताउते से प्रभावित महाराष्ट्र के इलाकों का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि वह पड़ोस के गुजरात और दीव में तूफान प्रभावित कुछ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘क्या यह स्पष्ट तौर पर भेदभाव नहीं है?”

गुजरात में देर रात दस्तक देने से पहले, चक्रवात ने कई जान ले लीं और महाराष्ट्र के कई इलाकों खासकर तटीय इलाकों में नुकसान किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात के भावनगर पहंचे और बाद में उना, दीव, जाफराबाद और महुवा के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले।

सर्वेक्षण के बाद, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक करेंगे।

मलिक ने ट्वीट कर पूछा, “आज प्रधानमंत्री मोदी जी दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?”

राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ महा विकास आघाड़ी सरकार की घटक है।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद