एसपी कार्यालय में पत्नी ने पति को पीटा

एसपी कार्यालय में पत्नी ने पति को पीटा

एसपी कार्यालय में पत्नी ने पति को पीटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 29, 2017 4:29 pm IST

 

 

ग्वालियर में एक पत्नी ने एसपी कार्यालय परिसर में ही अपने पति की पिटाई कर दी…पत्नी इतनी ज्यादा गुस्से में थी कि उसने पति पर चप्पल चलानी शुरू कर दी लेकिन तभी पुलिसवालों ने पहुंचकर मामला शांत करा दिया…पीड़ित महिला बहोड़ापुर के हरिजन नगर की रहने वाली है…महिला का आरोप है कि उसकी 12 साल की बेटी और उसका पति प्रदीप बघेल किसी और महिला को अपने साथ रखता है और उसे खर्च के लिये  पैसे  भी नहीं देता है…कई बार पुलिस से शिकायत करने के  बाद भी सुनवाई नहीं हुई…महिला जब थाने शिकायत लेकर पहुंची तो पीछे से उसका पति  भी आ गया…काफी गुस्से में दिख रही महिला ने पति को पीटना शुरू कर दिया…लेकिन फिर किसी तरह वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करा दिया…फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में