घर में आग लगने से महिला व उसके तीन बच्चे जिंदा जले

घर में आग लगने से महिला व उसके तीन बच्चे जिंदा जले

घर में आग लगने से महिला व उसके तीन बच्चे जिंदा जले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: December 26, 2020 9:14 am IST

बांदा (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रेदश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के दुबेन के पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की रात एक घर में आग लगने की घटना में एक महिला और उसके तीन बच्चों की जल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शनिवार को बताया, ‘संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग लगने की घटना शुक्रवार रात की है। गांव के लोग आज सुबह करीब पांच बजे धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे । हादसे में संगीता यादव (28) और उसकी बेटी अंजली (आठ), बेटा आशीष (छह) और दो साल की बेटी की जलकर मौत हो गयी ।’

उन्होंने बताया, ‘अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मौके का निरीक्षण पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया है। महिला और उसके तीनों बच्चों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है । मामले की जांच की जा रही है।’

 ⁠

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में