आगरा में महिला और तीन बच्चों की हत्या

आगरा में महिला और तीन बच्चों की हत्या

आगरा में महिला और तीन बच्चों की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 22, 2021 7:23 am IST

आगरा, 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एक महिला और उसके 3 बच्चों की बेहरमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला और उसके बच्चे अकेले रह रहे थे। इलाके में दहशत का माहौल है।

आगरा के एस पी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि चार लोगों की लाशें मिली हैं । पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के मामले का पता चल सकेगा।

उल्लेखनीय है कोतवाली थानाक्षेत्र के कूचा साधुराम इलाके के मसाले वाली गली में पिछले 5 साल से महिला रेखा राठौर अपने दो बेटों टुकटुक (12 ) एवं पारस (10 ) और बेटी माही (8) के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का दो साल पहले पति सुनील राठौर से तलाक हो गया था और वह बच्चों के साथ अकेले ही रह रही थी।

 ⁠

भाषा सं

निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में