दुर्ग जिले की महिला कॉन्स्टेबल स्मिता को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, स्मिता ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए 3 साल में 100 लोगों की जान बचाई है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए जरुरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधाओं उपलब्ध कराई, तो किसी के स्कूल की फीस भरवाई.
Ms Smita, lady constable from @DurgDist & an awardee of the Nari Shakti Puruskar has saved over 100 lives in 3 years by using @Facebook to bridge the gap between people who need medical help & people who want to help them out. #EnterprisingChhattisgarh pic.twitter.com/djAIJLqblb
— DPR Chhattisgarh (@DPRChhattisgarh) January 25, 2018
ये भी पढ़ें- सेल्फी के चक्कर में अब चेहरा सेल्फी लेने लायक नहीं, वीडियो वायरल
फेसबुक के माध्यम से स्मिता ने एक मुहिम छेड़ा उन्होंने हर जरुरतमंद जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जिनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे लोगों के लिए स्मिता ने एक अभियान चलाया उन्होंने फेसबुक में जरुरतमंद लोगों की डिटेल शेयर कर मदद की गुहार लगाई, कई लोगों ने स्मिता के इस मुहिम को सराहा और लोगों की मदद करने सामने आए. इस तरह से स्मिता ने कई लोगों की जिंदगी बचाई है. को सामने आए
वेब डेस्क, IBC24