ओंकारेश्वर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मंत्री हरदीप डंग ने रामागुण्डम में उपकरण और टेक्नालॉजी की जानकारी ली | World's largest floating solar plant to be built in Omkareshwar, Minister Hardeep Dung

ओंकारेश्वर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मंत्री हरदीप डंग ने रामागुण्डम में उपकरण और टेक्नालॉजी की जानकारी ली

ओंकारेश्वर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मंत्री हरदीप डंग ने रामागुण्डम में उपकरण और टेक्नालॉजी की जानकारी ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 22, 2021/12:10 pm IST

भोपाल। विश्व का सबसे बड़ा 600 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट 3 हजार करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में बनेगा…नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आज तेलंगाना के रामागुण्डम में एनटीपीसी के देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट को देखा और तकनीकी को समझा इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे और ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना, नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन के सीजीएम श्रीकुमारन और एग्जीक्युटिव डायरेक्टर मोहित भार्गव मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: बैग खुला तो पुलिस भी रह गई दंग, ठूंस-ठूंस कर भरी गई थी सोने की बिस्किट

मंत्री डंग ने प्लांट की प्रथम 5 मेगावॉट इकाई के फ्लोटर, पानी पर लगाने के तरीके, उपकरण और टेक्नालॉजी की जानकारी ली….रामागुण्डम थर्मल पॉवर प्लांट जलाशय के 450 एकड़ जलक्षेत्र में 423 करोड़ रूपये की लागत से इस सोलर फ्लोटिंग प्लांट की स्थापना की जा रही है… डंग ने कहा कि रामागुण्डम प्लांट को देखा है इसके अनुसार ओंकारेश्वर में स्थापित होने जा रहे प्लांट में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों को दूर किया जा सकेगा और काम जल्दी पूरा होगा।

ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के न…

डंग ने कहा कि ओंकारेश्वर बांध के लगभग 2000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पेनल लगाकर बिजली का उत्पादन होगा..जल क्षेत्र में स्थापना से जमीन की आवश्यकता नहीं होगी और पानी की सतह पर तैरने के कारण पेनल का तापमान भी नियंत्रित रहेगा…हरित ऊर्जा मिलने से कार्बन डाईऑक्साइड पर नियंत्रण होगा और जीवाश्म भण्डारों का दोहन भी रुकेगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का त…