योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 07:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

लखनऊ, 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल पहले सत्ता संभालने के बाद देश का चेहरा और तकदीर बदल दी।

भाजपा ने एक बयान में बताया कि आदित्यनाथ ने केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सीतापुर जिले के गुरेपारा और महोबा जिले के सिजहारी गांव में सरकारी कार्यक्रमों में यह टिप्पणी की।

उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टिता और संवेदनशील कोशिश ही है कि 135 करोड़ लोगों का देश इस महामारी में सुरक्षित है।

भाषा राजकुमार शफीक