योगी ने किया 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
योगी ने किया 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 12 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में 60 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राप्ती नदी के किनारे तीन घाटों के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया और सड़क तथा जल निकासी परियोजना की आधारशिला रखी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अगले महीने से गोरखपुर चिड़ियाघर खोलने का ऐलान किया और बताया कि उसमें जानवरों को लाए जाने का काम शुरू हो गया है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा

Facebook



