शादी समारोह में युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, वीडियो बनाकर किया Tik Tok पर अपलोड, अब पुलिस कर रही तलाश
शादी समारोह में युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, वीडियो बनाकर किया Tik Tok पर अपलोड, अब पुलिस कर रही तलाश
ग्वालियर: प्रदेश के चंबल इलाके में शादी सहित अन्य खुशी के समारोह में हर्ष फायरिंग का रिवाज आज भी जारी है। जबकि इस परंपरा के चलते कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इसी बीच खबर आई है कि महाराजपुरा इलाके के युवक शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की है और वीडियो टिक टॉक पर अपलोड कर दिया। हर्ष फायरिंग का यह वीडियो अब सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों महराजपुर इलाके में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान वहां पहुंचे योगेश राजावत नाम सहित कई लोगों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। इसके बाद योगेश ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड कर दिया।
Read More: एटीएम की क्लोनिंग कर 2 लाख रुपए की ठगी, तीन दिन में निकाल लिए सारी रकम

Facebook



