शाहजहांपुर 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रंजिश के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस मामले में आरोपी की गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि निगोही थाने के हरदयालपुर गांव में रहने वाला प्लंबर आशीष कुमार (22) अपने मामा अशोक कुमार के साथ बाइक से दूसरे गांव में नल ठीक करने जा रहा था कि तभी गांव के ही राम कृपाल भी उसके साथ बाइक पर पीछे बैठ गयाl
उन्होंने बताया कि जब बाइक सुनसान जगह पहुंची तो रामकृपाल ने आशीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रामकृपाल का रिश्तेदार दिल्ली में काम करता था और वहीं उसकी मौत हो गई थी । उन्होंने बताया कि रामकृपाल इसके लिये आशीष को दोषी मानता था और इसी रंजिश के कारण उसने आशीष को गोली मार दी जिसकी मौत घटनास्थल पर ही गयी ।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन